उत्तर प्रदेशसीतापुर
सिधौली कस्बे के नाले की टूटी पुलिया में गिरी कार,बाल बाल बचे लोग

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
सिधौली/सीतापुर कस्बे के डाक बंगला के निकट एक नाले की पुलिया काफी समय से टूटी हुई है। कई बार शिकायत के बावजूद भी प्रशाशन ने कोई संज्ञान नहीं किया। लिहाजा वाहन चालक लवकुश निवासी अटरिया अपने किसी काम से सिधौली आया था जैसे ही लवकुश ने अपनी कार तहसील रोड पर मोड़ी अचानक कार नाले में जा घुसी जिससे लवकुश को भी कुछ चोटे आई है।विहिप बजरंगदल सिधौली नगर संयोजक अतुल तिवारी का कहना है की कई बार फोन और दैनिक अखबारों के माध्यम से सिधौली नगर पंचायत को इस विषय में जानकारी दी गई परंतु अधिकारियों ने अपने कान में उंगली डाल रखी है l अतुल तिवारी का कहना है की अगर इस मामले के बाद भी जिम्मेदारों ने कोई संज्ञान नहीं लिया तो कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।