उत्तर प्रदेशसीतापुर

साथियों के साथ अग्नि पीड़ितों से मिले किसान संघर्ष मंच के लोग

पीड़ितों को पहुंचाई राहत

सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के विकास खण्ड हरगांव अन्तर्गत एक गांव में लगी अचानक आग से बेघर होने की कगार पर पहुंचे पीड़ितों को समय से प्रशासनिक सुविधा ना मिल पाने की दशा में किसान संघर्ष मंच ने आगे आकर गांव पहुंचकर उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध करायी किसान संघर्ष मंच से राहत सामग्री पाकर पीड़ितों के चेहरे खिल उठे।

जानकारी के अनुसार जिले के विकासखंड हरगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत पैंतला छौंछिया में बीते दिवस लगभग दस बजे दिन में अचानक आग लग गई लोगों का काफी नुकसान हुआ।इसी नुकसान की श्रृंखला में बृजेश के दो पैनल दो बैटरा समेत लगभग दस हजार रुपए नकद व घरेलू सामान विक्रम का एक पैनल बैटरा दो पंखा घरेलू सामान सहित घर पर रखे नकद बीस हजार रुपए नकद आग की भेंट चढ़ गए राम औतार का छप्पर के नीचे रखा सारा सामान जल गया इस अग्नि कांड में अजय का गैस सिलेंडर फट गया साथ ही बक्से में रखा हुआ समान जेवर गेहूं नगद दस हजार रुपये जल गए तथा तीन भैंस झुलस गयी।आग लगने के कारण अशोक कुमार अनुज बबलू गंगाराम रामदास अमरपाल रामकुमार के छप्पर के नीचे रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

सूचना पाकर प्रधान प्रतिनिधि सरदार परमजीत सिंह व मुजीब खां ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचित करते हुए गांव के समीप नहर होने के कारण ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया फायर ब्रिगेड एक घंटे बाद पहुंची।

सूचना पर तहसील प्रशासन से कानूनगो राजकुमार पाण्डेय लेखपाल मानवेंद्र वर्मा ने पहुंचकर जांच पड़ताल कर पीड़ितों को शासन से सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

इस बीच समय से प्रशासनिक सुविधा ना मिल पाने से क्षुब्ध होकर किसान संघर्ष मंच के अध्यक्ष राजेश सिंह तोमर महामंत्री अतुल कुमार उपाध्यक्ष डॉ० कमरुज्जमा व शुभम सिंह के साथ ग्राम छौछिया पहुंच कर अग्नि पीड़ितों को वस्त्र आदि वितरित किया। किसान संघर्ष मंच से राहत पाकर पीड़ितों के चेहरे खिल उठे। पीड़ितों ने किसान संघर्ष मंच को हृदय से आशीर्वाद दिया।

किसान संघर्ष मंच के अध्यक्ष राजेश सिंह तोमर ने बताया आग से झुलसे मवेशियों का इलाज निजी चिकित्सकों के द्वारा कराया जा रहा था। पीड़ितों के पास धनाभाव की स्थिति को देखते हुए किसान संघर्ष मंच के अध्यक्ष ने सरकारी पशु चिकित्साधिकारी को अवगत कराते हुए त्वरित इलाज के लिए अनुरोध किया।

अग्नि पीड़ितों में बृजेश विक्रम राम अवतार अजय बबलू छोटू अशोक गंगाराम रामकुमार रामदत्त रोहित सियाराम आदि से मिलकर सरकार से मिलने वाली मदद को हर संभव दिलाने का आश्वासन देते हुए उन्हें ढांढ़स बंधाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button