पानी की समस्या को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देते मोहल्ले के लोग।
उरई जालौन। नगर के वार्ड 14 मोहल्ला दवगरान के बाशिंदों को 2 माह से पानी नहीं मिल रहा है। बार बार शिकायत के बाद भी सुनवायी न होने पर मोहल्ले के लोग खाली बाल्टी लेकर जल संस्थान कार्यालय व नगर पालिका कार्यालय के बाद उपजिलाधिकारी पहुंच गये। मोहल्ला वासियों ने प्रत्यावेदन देकर पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला दवगरान वार्ड 14 में दीपावली के पूर्व से पानी की समस्या चल रही है। दीपावली पर पानी न मिलने के कारण बहुत दिक्कत हुई थी।इसके बाद भी अभी तक जलापूर्ति बहाल हो पायी है। 2 महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे मोहल्ला वासियों ने सभासद नीरज चन्द्रा के नेतृत्व में मोहल्ले में आन्दोलन किया तत्पश्चात पानी की खाली बाल्टी लेकर जल संस्थान कार्यालय व नगर पालिका कार्यालय पहुंचे किंतु जिम्मेदार न मिलने पर वह उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गये। उपजिलाधिकारी विनय मोर्य को प्रत्यावेदन देकर मांग की है कि हम लोगों को शीघ्र जलापूर्ति करायी जाये। पानी न मिलने के कारण उनका दिनचर्या प्रभावित हो रही है। उपजिलाधिकारी ने मामले में अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव से बात की तथा जलापूर्ति बहाल को लेकर चर्चा की। अवर अभियंता ने उपजिलाधिकारी को भरोसा दिलाया कि 3 दिन के अंदर जलापूर्ति हर हाल में शुरू करा दी जायेगी। चाहे इसके लिए नयी पाइपलाइन ही क्यों डालने पड़े। अवर अभियंता के आश्वासन के बाद लोगों ने राहत महसूस की। इस मौके पर विक्रांत यादव विक्की, अनीता, लता, गुड्डी, लोंगश्री, उर्मिला, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, प्रियंका, विद्या, पप्पी, पार्वती, हरिश्चंद्र, विवेक द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।