उत्तर प्रदेशगोण्डा
फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल प्रभाकर नाथ पांडे जी के द्वारा किया गया स्वागत

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। आज आयुक्त कार्यालय देवीपाटन मण्डल गोण्डा में नए सहायक आयुक्त औषधि (डी एल ए) श्री मुकेश चंद्र जैन जी का पुष्प गुच्छ देकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ स्वागत किया एवं उत्तम कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री नौशाद खान जिलाध्यक्ष गोण्डा Sumit Modanwal Monu जी, जिलाध्यक्ष बलरामपुर राजेश यादव ,मंडल मीडिया प्रभारी डॉ नफीस अंसारी संदीप यादव वैभव श्रीवास्तव फार्मासिस्ट उल्लास मिश्रा फार्मासिस्ट अजय गुप्ता शाहिद काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।