सड़क हादसे के पीलीभीत के मोबाइल दुकानदार की मौत
सवा लाख रुपये गायब, पुलिस जांच में जुटी
बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पीलीभीत हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कमल गुप्ता (33) की मौत हो गई। वह पीलीभीत के गजरौला के रहने वाले थे। हादसा सोमवार रात फनसिटी के निकट हुआ। परिजनों के मुताबिक कमल के पास सवा लाख रुपये थे। हादसे के बाद किसी ने यह रकम भी निकाल ली है।
गजरौला निवासी कमल गुप्ता की मोबाइल शॉप है। परिवार के मुताबिक उनके बहनोई बरेली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनके इलाज के लिए कमल सवा लाख रुपये लेकर बाइक से सोमवार रात घर से निकले थे। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर फनसिटी के निकट किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कमल की मौत हो गई।
सूचना पर परिवार के लोग बरेली पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में मदद के नाम पर किसी ने यह रुपये निकाल लिए। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। कमल की मौत के बाद उनकी मां चमेली देवी का रो रोकर बुरा हाल है। उनके एक बेटे की छह माह पहले हार्टअटैक से मौत हो गई थी। अब दूसरे बेटे की जान चली गई।