स्वर्गीय आलोक मिश्रा की पुण्य स्मृति में खंड शिक्षा अधिकारी कुठौंद शैलेन्द्र उत्तम की मौजूदगी में किया गया वृक्षारोपण
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/a106e472-0111-4ffe-b9ff-a4e74091e741.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
कुठौंद जालौन। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर TSCT टीम के अंतर्गत गतिमान सहयोग एवं वृक्षारोपण स्वर्गीय आलोक कुमार मिश्रा की पुण्य स्मृति में किया गया एवं खंड शिक्षा अधिकारी ऑफिस मदारीपुर एवं उनके कार्यरत विद्यालय प्राथमिक विद्यालय रामपुरा किरवाहा में खंड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी कुठौंद शैलेंद्र उत्तम ने कहा की स्वर्गीय आलोक मिश्रा जी के न होने की कमी शिक्षा विभाग को बराबर रहेगी उन्होंने कहा की मिश्रा जी बहुत ही नेक इंसान थे और उनके लड़के को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी के लिए हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर स्व आलोक मिश्रा जी के तीनों लड़कों मयंक मिश्रा, भरत मिश्रा, अनुभव मिश्रा के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम व मां सरस्वती के मंदिर पर माल्यार्पण का कार्यक्रम भी कराया गया। स्व आलोक मिश्रा जी के पुत्र ने भविष्य में भी विद्यालय में अपना योगदान देने की बात कही और TSCT के अध्यक्ष श्री विवेकानंद जी और पूरी Tsct टीम को धन्यवाद दिया. TSCT टीम के अंतर्गत गतिमान सहयोग राशि उनके परिवार को प्रदान करा दी गई हैं। जिसमें उनके परिवार को 50 लाख रुपये से अधिक सहायता मिली है। ज्ञातव्य हो कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षको और कर्मचारियों की एक संस्था है जो अपने सदस्य के दिवंगत होने पर उसके नॉमिनी के खाते में सीधी सहायता करती है. इसके प्रदेश संस्थापक मंडल में श्री विवेकानंद आर्या, सुधेश पांडेय, संजीव रजक और महेंद्र वर्मा हैं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी कुठौंद शैलेंद्र उत्तम एवं टीम TSCT जालौन शशि भूषण मिश्रा,उदय करण राजपूत, रोहित कुमार, सुधीर श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, गुलजार आलम, अतुल श्रीवास्तव, अजय पांडे, ज्ञानेंद्र कुमार, अनुज भदोरिया ,दीपक वर्मा, एवं विवेक मिश्रा, मोहित यादव, अभी दीक्षित, प्रधान चाकी ज्ञानेंद्र चौहान ,प्रधान किरवाहा लोकेश चतुर्वेदी, डेनिश चतुर्वेदी एवं प्रधान प्रतिनिधि मदारीपुर भारत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।