राजश्री क्रिकेट अकादमी और एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया

बरेली। स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में खेली जा रही जिला स्तरीय पंडित दीनदयाल क्रिकेट प्रतियोगिता में शिवसेना मुकाबला खेला गया।
राजश्री क्रिकेट अकादमी और एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी के बीच जिसमें राजश्री ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 पॉइंट एक ओवर में सभी विकेट खोकर 68 रन ही बना सकी जिसमें शिव आनंद 22 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दही का अंक पर नहीं कर सका। रमेश के लिए गेंदबाजी में अंशुमान ने तीन और रिजवान ने तीन विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएमएस की टीम 13.5 ओवरों में चार विकेट होकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमें सर्वाधिक रन अभिमन्यु ने 17 और नरेंद्र ने 16 रनों का योगदान दिया। राशि के लिए विनीत जय और विजय ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। अंत में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंशुमन को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया । इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि नवोदय हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर उमेश गंगवार, पुनीत लूनियाल, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कमर, के सी पटेल, अनवर हुसैन, मोहम्मद चमन, नाजिम अली, सैयद सानू आदि लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इस मैच का विधिवत को उद्घाटन किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव अंशकालिक प्रशिक्षक अमित यादव, नितेश भारद्वाज, आशु राजेश यादव आदर्श भारद्वाज एसएमएस क्रिकेट कोच मोहम्मद यूसुफ राजश्री के क्रिकेट कोच अभिषेक श्रीवास्तव अब्दुल जीशान आदि गणमान्य लोक उपस्थित रहे आयोजन के अनुसार कल फाइनल मुकाबला एसआरएमएस और स्टेडियम के बीच प्रातः 10:00 बजे से खेला जाएगा।