सीनियर नैशनल आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने जीते 07 मेडल
भारतीय रेल बनी ओवरऑल चैंपियन
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी ने मिल कर किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
प्रयागराज 09.01.2025
सूरत में दिनांक 01 जनवरी 2025 से 04 जनवरी 2025 तक आयोजित सीनियर नेशनल आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में भारतीय रेल की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। इस टीम में उत्तर मध्य रेलवे के 03 खिलाड़ी थे। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल की टीम के हिस्से के रूप 06 पदक उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए।
इसके अतिरिक्त उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्ट आशीष कुमार ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए एक पदक जीता।
खिलाड़ियों द्वारा जीते गए पदकों में उत्तर मध्य रेलवे के सिद्धार्थ वर्मा ने भारतीय रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल-अराउंड, वॉल्टिंग टेबल और हॉरिजॉन्टल बार्स, में रजत पदक तथा टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
उत्तर मध्य रेलवे के आदित्य सिंह राणा ने भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल-अराउंड में हासिल किया कथा तथा टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता उत्तर मध्य रेलवे के आशीष कुमार को उत्तर प्रदेश से चुना गया था और फ्लोर एक्सरसाइज में उन्होंने स्थान (कांस्य पदक) हासिल किया।
उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने कोच देवेश के साथ महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी से उनके कार्यालय में जाकर उनको उपलब्धियों से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने जिम्नास्टिक टीम के खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकारी ली और उनको हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना की। महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्षअनूप कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष बी.पी. सिंह, महासचिव, सर्वेश चंद द्विवेदी, सचिव/महाप्रबंधक अजय सिंह, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के संयुक्त सचिव, डॉ. अमित मालवीय उपस्थित रहे ।