पीएम रिपोर्ट में बाइक मिस्त्री की हार्ट अटैक से मौत की हुई पुष्टि
पत्नी लगा रही हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। इटियाथोक क्षेत्र के बिरमापुर गांव निवासी बाइक मिस्त्री मृतक शकील अहमद (27) की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदय गति रुकने से मौत होने की पुष्टि हुई है। वही मृतक की पत्नी खुशनुमा हत्या कर शव को फेके जाने की आशंका जता रही है और न्याय की गुहार लगा रही है। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के बिरमापुर गांव निवासी शकील अहमद 15 जनवरी से गायब था। उसका शव शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के मकदूम पुरवा गांव के समीप स्थित पेड़ार नाले के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था। शव से कुछ दूरी पर मृतक की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। मृतक की पत्नी खुशनुमा ने बताया कि पति शकील अहमद इटियाथोक कस्बे में बाबागंज रोड पर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। बीते 15 जनवरी को शादी समारोह में जाने की बात कहकर बाइक लेकर घर से निकले थे। देर रात तक घर न लौटने और मोबाइल फोन बंद मिलने पर दूसरे दिन स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शनिवार सुबह शव मिलने की जानकारी हुई। परिजनों संग मौके पर जाकर देखा तो उनका चेहरा क्षत विक्षत था। उनके बदन पर उनका जैकेट नहीं था और उनकी बाईक अलग पड़ी थी। मोबाइल फोन और बाईक की चाबी भी मौके से बरामद नहीं हुई।
इलाके मे हुई यह घटना लोगो के मन मे अनेक सवाल पैदा कर रही है।15 जनवरी को हिंदू या मुस्लिम समाज में सहालग न होने के बावजूद मृतक द्वारा शादी समारोह में जाने की बात कहकर घर से निकलना। घटनास्थल से मृतक का जैकेट, मोबाइल फोन व बाइक की चाबी न मिलना सहित कई अनसुलझे सवाल है जो मामले को संदेहास्पद बना रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने कहा की पीएम रिपोर्ट मे हार्ट अटैक से मौत की पुस्टि हुई है और बिसरा सुरक्षित रखा गया है। काल डिटेल के माध्यम से अन्य विन्दुओ की जांच पड़ताल की जा रही है।