महामूर्ख सम्मेलन में कवियों, पत्रकारों, समाज सेवियों को बनाया गया महामूर्ख

बरेली । ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला समारोह समिति ने उपजा प्रेस क्लब में महामूर्ख सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें नगर के साहित्यकार, पत्रकार, समाज सेवी एवं कवियों को विभिन्न उपाधियों से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा रहे, बिशिष्ट अतिथि डॉ पवन सक्सेना रहे।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने कहा कि हर वर्ष की भांति स्वर्गीय जे. सी.पालीवाल द्वारा राष्ट्रीय पर्वों आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन उनके द्वारा दिखाये गए राह पर ही किये जायेंगे।संस्था के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को उत्साह से भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।महासचिव सुनील धवन ने संस्था की नियमावली सदस्यों को बताई।मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने कहा कि इस वर्ष भव्य आयोजन किया जायेगा।संयुक्त सचिव संजय मठ ने कहा कि समस्त टीमों से पत्राचार किया जा रहा है।इस अवसर पर लोटा मुरादाबादी, प्रकाश निर्मल, पीके दीवाना, रामधनी निर्मल, डॉ. अजय राज शर्मा,पंकज शर्मा,भूपेन्द्र वर्मा, राजीव शर्मा,पवन कालरा,नरेश प्रसाद विश्वकर्मा,नाहिद बेग,अमित आनंद,डॉ. मनोज कुमार मिश्रा,राजीव लोचन,अमित कक्कड़,दिलशाद,प्रदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे।