उत्तर प्रदेशसीतापुर

कार्तिक मेलामहोत्सव में हुए मुशायरे में शायरों ने बांधा समां

“मेंहदी से नाम लिखती थी हाथ पे जिसका,वो नाम मिट गया है मेरी बेखुदी के साथ” शामली सफीक

सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के प्राचीन सूर्य कुण्ड तीर्थ पर विराजमान भगवान गौरी शंकर भोलेनाथ के सानिध्य में चल रहे कार्तिक मेला महोत्सव में रंगमंच पर हुए मुशायरे में नामचीन शायरों ने भाग लेकर समां बांध दिया।श्रोतागण रात भर मुशायरे का आनंद लेते रहे।

मिली जानकारी के अनुसार जिले की हरगांव नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा हरगांव में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेला महोत्सव के रामलीला रंगमंच पर शुक्रवार की देर रात मुशायरे का आयोजन किया गया।जिसमें नामचीन शायरों के साथ क्षेत्रीय शायरों ने भाग लिया।शायरे की निजामत शायर इलियास चिश्ती लखीमपुरी ने की।

मुशायरे में पधारी सायरा शामली सफीक महमूदा बादी का इस्तकबाल नगर पंचायत हरगांव के सभासद शोएब खां अनीश असलम खां अजमुद्दीन व हारून ने पुष्पगुच्छ देकर किया।अपने शायरी में शामली सफीक ने पढा कि ” आना अगर दिल में तो आओ खुशी के साथ, करते हो क्या मजाक मेरी जिंदगी के साथ।

“जो करना मोहब्बत तो कदम रोकना नहीं, दुनिया ठहर गई है दिले आशिकी के साथ ”
” मेंहदी से नाम लिखती थी मै हाथ पे जिसका,वो नाम मिट गया मेरी बेखुदी के साथ “।
डॉक्टर बिलाल फैजान
“जो नफरतों के अंधेरों को दफन कर देगा चिराग ऐसा मोहब्बत का जलने वाला है”
मुशायरा देररात तक चलता रहा।शायरों ने अपनी शायरी के द्वारा काफी देर रात तक श्रोतागणों को गुदगुदाया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां,सभासद शोएब खां, मंसूर अली,मो.सलीम,मो. अनीस,पूर्व सभासद लतीफ कुरैशी,दानिश नकवी, शहादत अली,लालू शेख, वहाब खां,डा आरिफ मुकेश राय,अहिबरन लाल, दीपक कुमार,मोनू गुप्ता, श्रेयांस श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button