सुपीरियर इंडस्ट्रीज के केमिकल से जहरीला हुआ पानी, गोवंश की मौत
बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं की रहस्यमयी मौतों का सिलसिला जारी है। हाल ही में एक गाय और दो सांडों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। इसे लेकर क्षेत्र के पार्षद राम सिंह पाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पार्षद और स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में स्थित सुपीरियर इंडस्ट्रीज (शराब फैक्ट्री) से निकलने वाला जहरीला पानी नालों और तालाबों में मिल रहा है। इसके कारण पशुओं की मौत हो रही है। इससे पहले भी 10-12 पशु इसी तरह मर चुके हैं।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यदि शराब फैक्ट्री की लापरवाही साबित होती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लोगों में गुस्सा, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और यदि फैक्ट्री दोषी पाई जाती है, तो उसे तुरंत बंद किया जाए। इस घटना के बाद गांव के लोग चिंतित हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।