लाखो रुपये के सोने चांदी के आभूषण सहित 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में लगातार चोरी की घटनाये बढ़ रही थी जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा एक्शन में हैं और पुलिस टीम को गठित कर आज दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारी लहरपुर श्री सुशील कुमार यादव के नेतृत्व में थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर चोरी/नकबजनी जैसी घटनाओं के संबंध में पंजीकृत अभियोगो में प्रकाश में आये 02 शातिर अभियुक्तों 1.रियाज 2.हलीम को पोंगलीपुर नहरपुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिनसे चोरी से सम्बन्धित माल- ताबीज सफेद धातु के 27 नग, शुभ लाभ सफेद धातु के 12 नग, अंगुठी सफेद धातु 40 नग, कड़ा सफेद धातु के 08 नग, पायल सफेद धातु के कुल 71 नग, कमर बन्द सफेद धातु के 02 नग, बिछिया 218 नग, सफेद धातु राखी पांच अदद, सफेद धातु के मोती माला 32 नग, लाकेट छोटे बडे 02 अदद पीली धातु, 06 अदद झुमकी छोटी बड़ी पीली धातु बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर एवम् अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा पूर्व में भी चोरी/नकबजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम दोनो दरी के फेरी का काम करते है आस पास के इलाके में घूम फिर कर हमारा एक साथी है जिसका नाम सरोज है, जो बर्तनो के फेरी का काम करता है, हम तीनो लोग फेरी करने के दौरान एकान्त व सुनार की दुकानों की रैकी करते है तथा तीनो मिलकर रैकी करने के बाद रात्रि के समय दुकान व मकान में घुसकर जेवर नगदी आदि कीमती सामान चोरी कर लेते है तथा फिर आपस में बांट लेते है। बरामद हुआ माल हम लोगो ने अलग -2 कस्बे व गांव से दुकान/मकान से चोरी किए है। दिनांक 2/3.8.2024 की रात्रि में गुरूखेत बाजार लहरपुर में अजीज ज्वैलर्स से, दिनांक 23.09.24 को ग्राम समोलिया में गांव के बाहर एकान्त में स्थित मकान से, दि0 11.09.24 की रात सोना चाँदी ज्वैलर्स की दुकान से, दिनांक 30/31.07.24 की रात में थाना मानपुर के ग्राम शिवथाना में चोरी/नकबजनी की घटनायें कारित की थी।अभि0 गण उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है।