बरेली में 22 सट्टेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली । शहर में सट्टेबाज किस कद्र अपनी जड़े जमा चुके हैं इसका अंदाजा कालीबाड़ी में पुलिस की तरफ से की गई छापामार कार्रवाई से लगाया जा सकता है। संगठित तौर पर सट्टा लगाने वाले गैंग के खुलासा पुलिस ने किया। कालीबाड़ी के एक घर में छापामार कार्रवाई कर सरगना समेत 22 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया।
दरअसल थाना बारादरी पुलिस को सूचना मिली थी कि कालीबाड़ी इलाके के एक बंद घर में सट्टे का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद संकरी गली में स्थित मकान में पुलिस ने छापा मारा। जहां संगठित तौर पर सट्टा खेलने वाले गैंग को पकड़ा। गैंग में शामिल कुल 22 सट्टेबाजों को मौके से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 1,01180 रुपये नकद, 04 लकडी के काउंटर, 48 नोट पैड, 08 वॉल पैन, 97 सट्टा पर्ची, 04 पैमाना, 04 केलक्युलेटर, 13 मोबाईल फोन और 05 मोटर साइकिल बरामद की गईं।
पूछताछ में पता चला कि जिस मकान में सट्टा खेला जा रहा था वह मंजू पुत्री लक्ष्मण प्रसाद का है। जिसे लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना और विजय उर्फ कुप्पी ने संयुक्त रूप से किराये पर रहने के लिए लिया था। मकान में डेस्क लगाकर सट्टा पर्ची ऑनलाइन लिखा जा रहा था। सट्टा पर्ची लिखने का काम लक्ष्मीनारायण अकिंत शर्मा, संतोषपाल, सुरेन्द्र कर रहे थे।
फड़ पर लगे चारो काउंटर से पैसा जमा करने का काम नन्हे व लक्ष्मीनारायण करते थे। इस पैसे को विजय उर्फ कुप्पी और लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना को दिया जा रहा था। मौके से विजय उर्फ कुप्पी तो पकड़ा गया लेकिन लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना फरार हो गया है। जिसको पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है ।