अभद्र टिप्पणी करने पर इमाम को पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल
बरेली। मीरगंज कस्बा के एक मस्जिद के इमाम ने हिंदू धर्म के प्रति सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई जब यह मामला पुलिस की जानकारी में आया तो इमाम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर शनिवार को पुलिस ने आरोपी मौलाना को अरेस्ट कर जेल भेज दिया इमाम के अनुसार सोशल मीडिया पर एक अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसके कारण हिंदू संगठन में काफी रोष था फिलहाल पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कस्बे की मोती मियां मस्जिद के मौलाना शरीफ अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ पर आरोप लगा था कि उनके द्वारा शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट हिंदू धर्म की भावनाओं के प्रति ठेस पहुंचाने की पोस्ट की गई थी जैसे ही इमाम के द्वारा शेयर की गई पोस्ट हिंदू संगठन के लोगों को पता चला तो उन्होंने आरोपी मौलाना के खिलाफ कार्रवाई करने की बात पुलिस से की वहीं पुलिस ने पोस्ट की जांच पड़ताल करने के बाद मौलाना के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया शनिवार को पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी
एसओ सिद्धार्थ सिंह तोमर के अनुसार बताया गया की एक इमाम ने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के प्रति अभद्र टिप्पणी का प्रयोग करने पर मौलाना के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है पुलिस ने इमाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।