अवैध गांजा के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर ,अयोध्या। अपराध नियंत्रण रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीकापुर पुलिस ने खास मुद्दे की सूचना पर गौशाला मजरुद्दीनपुर से गोवर्धन तारा संपर्क मार्ग पर एक व्यक्ति को 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद सक्षम न्यायालय भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक बीकापुर लालचंद सरोज ने बताया की पुलिस टीम क्षेत्र के भ्रमण के लिए मेरे नेतृत्व में निकली थी इसी दौरान खास मुखबिर की सूचना मिली कि गौशाला मजरुद्दीनपुर से गोवर्धन तारा कच्ची मार्ग पर एक व्यक्ति अवैध रूप से एक किलो 200 ग्राम गांजा लेकर खड़ा हुआ है किसी का इंतजार कर रहा है सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और संग्दिध अवस्था में खड़े व्यक्ति से पूछताछ की गई तो सही उत्तर न दे पाने पर जामा तलाशी और नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी गोला बाजार मजरुद्दीनपुर जिसके पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा और 640 रुपए नगद बरामद किया गया। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई उसके विरुद्ध लिखा पड़ी कर मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय भेज दिया गया। आरोपी के विरुद्ध कई मुकदमे पूर्व से ही दर्ज है। गिरफ्तारी पुलिस टीम में। प्रभारी निरीक्षक लालचन्द्र सरोज, उपनिरीक्षक सत्यनरायन सिंह ,का0 रोहन कुशवाहा , अभिषेक यादव जितेन्द्र सरोज शामिल रहे।