डेढ़ वर्ष से वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने धर दबोचा

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर में पुलिस टीम ने डेढ़ वर्षों से वांछित चल रहे इनामिया बदमाश रफ़ाकत को धर दबोचा है पूरा मामला लहरपुर थाना के नेरिया परसिया मोड के पास का है पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जब रफ़ाकत को रोकने का प्रयास किया गया तो रफ़ाकत ने फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जाने लगा जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में रफ़ाकत के दायें पैर में गोली लगी बताते चले रफ़ाकत डेढ़ वर्षों से पुलिस की नजर से बचता घूम रहा था उस पर कई मुकदमे दर्ज थे जिसके बाद एसपी चक्रेश मिश्रा द्वारा 25000 रुपया का इनाम भी घोषित किया गया था मौके से अपराधी के पास 500/- रुपये नगद, 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल HF Delux (बिना नंबर प्लेट की), 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस, 02 अदद जिंदा हथगोला बरामद हुए है। अभियुक्त को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया और अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है