हत्त्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

रिपोर्ट -सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। भगौतीपुर पुलिस चौकी के निकट बीते गुरुवार की रात बच्चों के विवाद में चली लाठियां में अधेड़ की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही किया है।
बताते चलें भगौतीपुर पुलिस चौकी के निकट गुरुवार की रात शुभम पुत्र दीनबंधु विपक्षी विकास पुत्र दिनेश के मध्य मामूली कहासुनी के चलते मारपीट हुई मामला इतना बढा कि विपक्षी.दिनेश पुत्र श्यामलाल,अजय यादव उर्फ गोरा पुत्र राजपाल, राजपाल पुत्र श्यामलाल निवासीगण ग्राम भगौतीपुर सहित दस लोगों ने गुड्डू पुत्र श्रीकेशन को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था पुलिस ने हत्या सहित संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर उक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद लिप्टिस का डन्डा बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रोहित दुबे उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव महेश पाल हेड कांस्टेबल हरिप्रकाश कांस्टेबल रजत प्रकाश सोनू गिरी शामिल रहे।