उत्तर प्रदेशबरेली
20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

फरीदपुर बरेली। थाना पुलिस टीम ने एक सूचना पर ग्राम कंजर गोटिया के पास घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार को थाना पुलिस टीम ने एक सूचना पर गांव पहऊ जाने वाली नहर पर ग्राम कंजर गौटिया के पास अवैध कच्ची शराब बेचने ले जाते हुए दो अभियुक्त राजाराम पुत्र श्यामलाल उम्र 45 वर्ष राहुल पुत्र नत्थू उम्र 20 वर्ष निवासी मोहल्ला परा को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से प्लास्टिक की दो कैनों में 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।