अयोध्या धाम में पुलिस ने प्रसाद व्यापारी को पीटा , सिर फटा
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/8676596a-effa-4b1e-8049-34410abd56fe.jpg?resize=720%2C405&ssl=1)
हुआ व्यापारी में आक्रोश पूरा बाजार बंद
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या । शुक्रवार को हनुमानगढ़ी पर प्रसाद व्यापारियों ने पुलिस द्वारा उत्पीड़न का विरोध करते हुए बाजार बंद कर दिया। व्यापारी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस हर वक्त उन्हें रोक – टोक करती है और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें पीटा। इस झड़प में कई व्यापारी घायल हो गए, जिनमें से एक व्यापारी अजय गुप्ता का सिर फट गया। अजय गुप्ता का आरोप है कि सीओ आशुतोष तिवारी ने उन्हें पीटा। घटना के बाद नाराज व्यापारी हनुमानगढ़ी गेट पर बैठ गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और व्यापारी को समझाने का प्रयास किया।पुलिस का कहना है कि अयोध्या में भक्तों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। श्रद्धालु सुबह से ही स्नान करने और मंदिरों में पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं। हनुमानगढ़ी पर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाइन लगाने की व्यवस्था की है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते व्यापारियों को प्रसाद बेचने में दिक्कत हो रही थी, जिससे उनका और पुलिस का विवाद हुआ।इस मामले पर समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जो पार्टी व्यापारियों के हित की बात करती थी, वही आज उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है।