हाईस्कूल के छात्र के अपहरण की सूचना से हडकंम्प तलाश में जुटी पुलिस

बरेली। श्यामगंज चौकी इलाके के निवासी 17 वर्षीय छात्र की मां ने रविवार आधी रात पुलिस को बेटे के अपहरण की सूचना दी। इससे खलबली मच गई। पुलिस छात्र की तलाश कर रही है। मामला मारपीट का माना जा रहा है।
श्यामगंज चौकी इलाके में रहने वाली महिला नाजरीन ने रात 12 बजे के बाद यूपी 112 को कॉल करके बेटे आरव के अपहरण की सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा इस वर्ष हाईस्कूल में आया था, लेकिन पिता वसीम अकरम का निधन होने की वजह से उसकी पढ़ाई छूट गई है।
महिला ने बताया कि बेटे ने रात करीब नौ बजे उनसे रुपये मांगे। उसने कहा कि वह दोस्तों के साथ मॉल जाकर कुछ खाएगा। रात 12 बजे बेटे ने कॉल की। वह घबराया हुआ था। कहा कि मां मुझे बचा लो। वह डोहरा रोड पर है। कुछ लोग उसे जबरन पकड़कर ले जा रहे हैं। महिला के मुताबिक इसके बाद से आरव का नंबर बंद आ रहा है। उन्हें डर है कि कोई अनहोनी न हो जाए।
बारादरी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरव की स्कूटी डोरा मोड़ पर मिली है। अब तक की जांच में स्पष्ट हुआ है कि साथ पीने खाने के दौरान झगड़ा हुआ है। आरव को जल्दी तलाश कर लिया जाएगा।