ट्रेन की चपेट में आने से चचेरे भाई-बहन की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरोरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आने से चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस नें दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम को भेजते हुए घटना की जांच पड़़ताल शुरू की है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के गोण्डा बढ़नी रेल प्रखंड पर खिरौरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग से 700 मीटर दूर गोण्डा के तरफ की बताई जा रही है। सोमवार सुबह ग्रामीण नें रेलवे ट्रैक पर एक युवक व एक युवती का छत विछत शव पड़ा देखा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस नें दोनों के शवों को कब्जे में लेकर आस पास के लोगों से शिनाख्त कराई। पुलिस शिनाख्त में युवक की पहचान जैसराज पासवान(28) पुत्र रामदेव पासवान व निशा (25)पुत्री जगराम निवासी गांव खिरोरा शहबाजपुर थाना इटियाथोक के रूप मे हुई। पुलिस ने बताया की बीती रात मे एक मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से दोनो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है, दोनो शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की गई। बताया जा रहा की युवक विवाहित है और वह एक बच्ची का पिता है जबकि युवती अविवाहित है। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व पुलिस जांच के उपरांत ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। प्रभारी निरीक्षक ने कहा की दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर सभी विन्दुओ पर जांच पड़ताल शुरू की गई है।