महिला के पर्स से 20 हजार रुपये चोरी, पुलिस कर रही जांच……

मोहनलालगंज। लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र के देवीखेड़ा निवासी चंद्रावती पत्नी स्वर्गीय अमर सिंह के साथ शुक्रवार को एक चोर ने बड़ी सफाई से हाथ साफ कर दिया। चंद्रावती ने बताया कि वह सुबह लगभग 10 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मोहनलालगंज शाखा गई थीं, जहां उन्होंने चेक के माध्यम से 44,000 रुपये निकाले। बैंक से निकासी के बाद वह पासबुक प्रिंट कराने लगीं।करीब 11 बजे वह ऑटो से अपने घर के लिए रवाना हुईं। दोपहर करीब 12:30 बजे जब वह घर पहुंचीं और पर्स की जांच की, तो देखा कि पर्स में रखी 200-200 रुपये की गड्डी, जिसमें 20,000 रुपये थे, गायब थी। हालांकि, शेष 24,000 रुपये उनके पर्स में सुरक्षित मिले।
चंद्रावती का कहना है कि उनके पर्स से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पैसे चोरी कर लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर घटना की गहनता से छानबीन करते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि बैंक और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।