छेड़छाड़ का केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के गांव का युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है जहां पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद भी नहीं की कोई कार्यवाही। युवती और उसके परिवार को मुकदमा वापस लेने की मिल रही धमकियां।
क्या है पूरा मामला- राजधानी के पीजीआई कोतवाली के अंतर्गत आने वाले एक गांव में दबंग युवक के द्वारा युवती से छेड़छाड़ किए जाने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है दरअसल घटना 6 अक्टूबर की है जब रोहित पांडे नामक युवक शराब के नशे में धुत होकर युवती के घर के बाहर पेशाब करने लगा तब युवती ने और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया जिसके बाद नशे में धूत युवक ने युवती से छेड़छाड़ और मारपीट करने की कोशिश की। परिजनों ने जब इसकी शिकायत पीजीआई कोतवाली के अंतर्गत आने वाली कल्ली पश्चिम चौकी में की तो पुलिस वालों ने मामले को टाल दिया और सुलह का दबाव बनाने लगे। वही पीड़ित परिजन जब एसीपी के पास पहुंचे तो एसीपी की फटकार के बाद कोतवाली में मामला दर्ज हुआ।पीड़िता और उसकी मां ने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को एसीपी की फटकार के बाद एसजीपीजीआई कोतवाली में मामला दर्ज तो पुलिस ने कर लिया लेकिन अभी तक ना तो पीड़िता का मेडिकल हुआ है और ना ही धारा 164 के अंतर्गत कोई बयान पीड़िता का दर्ज कराया गया है। इतना ही नहीं पीड़िता और उसकी मां ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से एक बार भी पुलिस वाले इंक्वारी करने तक घर नहीं पहुंचे वहीं आए दिन दबंग युवक और उसके साथी पीड़िता और उसके परिवार वालों को मामले को खत्म करके शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे हैं ऐसा न करने पर जान से मारने की भी परिवार को धमकी मिल रही है। भले ही एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के दावे और वादे कर रही हो लेकिन हकीकत के आईने में सच्चाई की तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सत्ता के शीर्ष कहे जाने वाले राजधानी लखनऊ में जब शोहदो के हौसले इतने बुलंद हैं तो बाकी प्रदेश के गांव और गलियों का क्या हाल होगा।