वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना फरीदपुर का वार्षिक निरीक्षण कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया पुरस्कृत

थाने में खड़े लावारिस वाहनों की जल्द निलामी हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये।
मुन्ना सिंह
बरेली । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य द्वारा थाना फरीदपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, कर्मचारी बैरक आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर जायजा लिया गया। साथ ही थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों को चैक किया गया और अद्यावधिक करने हेतु निर्देश दिये गये। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना फरीदपुर पर अभिलेखों के रखखाव व साफ सफाई की प्रशंसा की गयी।
थाना परिसर में माल मुकदमाती वाहनों वर्षवार सुव्यवस्थित रूप से खड़ा कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
साथ ही लावारिस वाहन, जो काफी वर्षों से थाना पर खड़े है, उनकी नीलामी हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानो पर शस्त्रो का रख रखाव सही रखने व शस्त्रो से डियूटी करने वाले कर्मियो को शस्त्रो को खोलने, जोडने आदि की ट्रेनिग दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा थाना फरीदपुर पर क्षेत्र के स्कूल से आये हुये बच्चों को थाना की कार्य प्रणाली/शस्त्रों के बारे में बताया गया।
तत्पश्चात थाना फरीदपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मीडिया बन्धुओं, व्यापार मण्डल, किसानों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में मौजूद थाना क्षेत्र के व्यक्तियों से पुलिस की कार्यशैली में सुधार के सम्बन्ध में वार्ता की गयी एवं प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर को शिकायतकर्ताओं के साथ सभ्य व्यवहार करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना फरीदपुर पर नियुक्त निम्न पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिये पुरस्कृत किया गया।
1. एसआई सीपी श्री सत्येन्द्र चौहान
2. एसआई सीपी अब्दुल कामिल
3. कां० मेघश्याम
4. कां मुकुल मलिक
5. म०कां रोबिन रानी
6. म०को० मोनिका मलिक
7. म०को० बबीता रानी
8. म०कां० सुरभि शर्मा
इसी दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एसआई सीपी श्री सुरेश कुमार पटेल को मु०अ०सं० 696/24 मारपीट से संबंधित अभियोग में तीन महीने से कोई पर्चा ना काटना एवं 642/24 दहेज उत्पीड़न से संबंधित अभियोग में पांच महीने से कोई पर्चा ना काटने एवं ई साक्ष्य एप लॉगइन न करने आदि के संबंध में एवं एसआई सीपी श्री प्रवेन्द्र पंवार को आवेदिका द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच में गलत फोटो एवं लटीट्यूट/लोंगीट्यूट गलत अंकित करते हुये उच्चाधिकारियों को भ्रामक सूचना प्रेषित करने के संबंध में जिसका सत्यापन क्षेत्राधिकारी फरीदपुर से कराया गया आदि आरोप संज्ञान में आने पर उरोक्त दोनों एसआई सीपी श्री सुरेश कुमार पटेल एवं एसआई सीपी श्री प्रवेन्द्र पंवार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जांच आसन्न की गयी है।