ज्वेलर्स की दुकान से आभूषण चोरी का मामला पुलिस ने दर्ज किया
अशोक वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरनी पिपरी सुल्हेपुर चौराहे पर स्थित पंकज सोनी ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर अंदर में रखा लगभग 800 ग्राम चांदी समेत आधार कार्ड पैन कार्ड कुछ जरूरी कागजात उठा ले गए पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने धारा 331 (4), 305(a) के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक आशीष कुमार यादव को सौपी गई है। पंकज ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी का मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी के अलावा मोबाइल फॉरेंसिक टीम,एस0ओ0जी0 मौके स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं और गंभीरता से लेते हुए जांच करना भी आरंभ कर दिया है। सूत्रों की माने तो संदिग्ध लोगों को कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ करने में लगी हुई है। बीकापुर कोतवाली पुलिस भरसक प्रयास में जुटी हुई है कि चोरी घटना की खुलासा किया जा सके। जिसके लिए शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ करने का क्रम जारी है।