इटियाथोक कस्बे में पुलिस ने हटवाया अवैध अतिक्रमण
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने कस्बे के बिशुही पुल से लेकर स्टेशन रोड मोड तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया।शाम को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय भारी पुलिस बल के साथ जैसे ही बुलडोजर लेकर कस्बे में पहुंचे, बाजार में हर तरफ खलबली मच गई। गोंडा बलरामपुर रोड पर तेलियानी मोड व मुन्नीलाल मार्केट के सामने सड़क की पटरी पर रखे मकान निर्माण सामग्री को जेसीबी मशीन से हटाकर पटरियों को खाली कराया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने हनुमान मंदिर से रेलवे स्टेशन तक सड़क की पटरी पर दोनों तरफ लगे फल व सब्जी ठेलो को हटवाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। प्रभारी निरीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि दो दिन पहले ही स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिए सभी दुकानदारों को बोला गया था, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। मौके पर एसआइ राजेश कुमार सिंह, राकेश सिंह,के.के सिंह, संभू तिवारी, शमशेर सिंह, आदि मौजूद रहे।