उत्तर प्रदेशसीतापुर
पत्रकार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

पुजारी सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के पुलिस अधीक्षकचक्रेश मिश्र द्वारा थाना महोली क्षेत्रांतर्गत पत्रकार राघवेंद्र की हत्या की घटना में एसओजी पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपियो 1.बाबा शिवानन्द उर्फ विकास राठौर पुत्र केशवराम 2.निर्मल सिंह पुत्र वीर बहादुर सिंह 3.असलम गाजी पुत्र अख्तर अली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
जनपद के थाना महोली निवासी राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या दिनांक 08.03.2025 को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर की गयी थी जिस घटना के अनावरण हेतु सीतापुर पुलिस की कुल 12 टीमों सर्विलांस / एसओजी/फील्ड यूनिट के साथ में लगी थीं। घटना के अनावरण हेतु अन्य विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी लगातार प्रयास किया जा रहा था। फील्ड युनिट द्वारा घटनास्थल का सीन रिक्रियेशन कराया गया मौके से सभी साक्ष्य संकलित किये गये।
बता दे पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी, महोली कस्बे में अपने परिवार के साथ निवास करते थें तथा इनके पिता एक स्थानीय मंदिर में पुजारी का काम करते थे। घटना के पश्चात पुलिस द्वारा राघवेन्द्र के विभिन्न प्रचलित विवादों में जांच पड़ताल की गई। प्रचलित विवादों में से धान खरीद के संबंध में अखवार में खबर प्रकाशित करना जिसके कारण कतिपय सरकारी कर्मचारियों की जांच व विभागीय कार्यवाही होना, एक लेखपाल द्वारा स्थानीय प्रोपर्टी डीलर के माध्यम से एक जमीन खरीदना जिसकी शिकायत होने पर दाखिल खारिज निरस्त होना, पूर्व के प्रचलित विभिन्न अवैध संबंधों का होना आदि- प्रमुख थे। इसकी अतरिक्त करीब 15 अन्य छोटें विवाद भी पुलिस की जानकारी में आयें। उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर सर्विलांस के माध्यम से तथा लगभग 100 व्यक्तियों को बुलाकर पूछताछ के माध्यम से जांच पड़ताल की गई परन्तु कोई प्रतिकूल तथ्य घटना के संबंध में प्रकाश में नहीं आया।*
राघवेन्द्र बाजपेयी का महोली क्षेत्र में स्थित कार्यदेव मंदिर पर लगातार आना- जाना था। पिछले 05 -6 महीनों से मृतक का मंदिर पर आना- जाना काफी बढ़ गया। मंदिर के मुख्य पुजारी रमाकान्त मिश्रा निवासी कारीपाकर थाना महोली जनपद सीतापुर हैं। मंदिर में ही एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम विकास राठौर निवासी ग्राम अहाता कप्तान , हबीरपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर है, जो नाम बदलकर विकास मिश्रा उर्फ शिवानन्द के नाम से मंदिर पर पिछले 05 वर्ष से रहता है। इसके द्वारा मुख्य पुजारी की पूजा इत्यादि में मदद की जाती है व व्यक्तिगत स्तर पर ज्योतिष/तंत्र/अन्य धार्मिक क्रियाकलापों को किया जाता है। विकास राठौर का उपरोक्त क्रियाकलापों के संबंध में लगातार विभिन्न जनपदों में व सीतापुर के विभिन्न स्थानों पर आना जाना होता है। राघवेन्द्र द्वारा मंदिर पर जाने के क्रम में उपरोक्त विकास राठौर से दोस्ती हो गई। विकास राठौर द्वारा मंदिर में व्यवस्था में मदद करने वाले एक नाबालिग बच्चे के साथ में पिछले कुछ महीनों से दुष्कर्म किया जा रहा था। विकास राठौर की अनेक व्यक्तियों से भी समलैंगिक संबंध थे। मंदिर जाने के क्रम में फरवरी माह के प्रारम्भ में राघवेन्द्र वाजपेई ने विकास को नाबालिग बालक के साथ संबंध बनाते हुए देख लिया था। विकास राठौर को भय था कि राघवेंद्र वाजपेयी द्वारा उनके ये कुकृत्य जगजाहिर हो जायेंगे और उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा व मंदिर में स्थान छिन जायेगा।
विकास द्वारा अपने कृत्यों के उजागर होने के भय से अब राघवेन्द्र को अपने रास्ते से हटाने का निर्णय किया। विकास द्वारा मंदिर पर बीच- बीच में आने वाले दो अपराधियों को संपर्क किया गया जिनके नाम निर्मल सिंह निवासी रामपुर नयागांव थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर तथा असलम गाजी निवासी हिरिकशनपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर हैं। विकास के द्वारा आरोपियों से पैसे के एवज में राघवेन्द्र की हत्या करने को कहा गया। विकास के द्वारा इन लोगों को संपर्क करने हेतु राहगीरों के मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया गया जिससे की उस तक घटना न जुड़ सके। विकास द्वारा इन दोनों आरोपियों को कुल 04 लाख रूपये नगद दिये गये। तत्पश्चात इन आरोपियों द्वारा विकास से अपना नम्बर डिलीट करवाया गया। तथा उनसे संपर्क न रखने को कहा गया तथा भरोसा दिलाया कि एक महीने के अंदर राघवेन्द्र को रास्ते से हटा दिया जाएगा। विकास भी घटना के इंतजार में राघवेन्द्र से मधुर संबंध रखने लगा ताकि मृतक राघवेंद्र को कोई शक न हो।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सर्विलांस व चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर उपरोक्त दोनों का विकास राठौर से मिलने आना- जाना व घटना के समय घटनास्थल के पास रैकी के उद्देश्य से घूमना प्रमाणित हुआ है। विकास द्वारा दोनो आरोपियों को राघवेनद्र की पहचान कराने हेतु उसकी एक फोटो मोबाईल पर दिखाकर, मोबाईल से ही फोटों खींची गई थी। दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं।
दोनों द्वारा इस घटना के लिए जनपद के ही मूल निवासी परन्तु वर्तमान में जनपद से बाहर रह रहे दो पेशेवर अपराधियों से संपर्क किया गया एवं 1 लाख रूपये अपने पास रखे गये तथा 03 लाख रूपये उन पेशेवर अपराधियों को दिये गये। पुलिस द्वारा मृतक के घर में घटनास्थल व उसके आगे जाने वाले मार्गों पर सी0सी0टी0वी फुटेज एकत्र किये गये सी सी टी वी फुटेज के अवलोकन से दो संदिग्ध बाईक प्रकाश में आयीं जो पूरे रास्ते मृतक का पीछा करते दिखाई दीं। घटनास्थल की कोई सी सी टी वी फुटेज उपलब्ध नहीं है। घटनास्थल के तुरंत बाद पेट्रोल पम्प पर सी सी टी वी फुटेज उपलब्ध है जिससे उपरोक्त बाईक सवार घटनास्थल से फरार होते हुए दिखे पेट्रोल पम्प पर उपस्थित चश्मदीद साक्षियों के द्वारा भी फुटेज को कंफर्म किया गया है। सी सी टी वी के आधार पर दो मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है व शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
दिनांक 06/07/08 मार्च की तारीखों को विभिन्न बहानों से विकास ने मृतक राघवेन्द्र को अपने पास बुलाया, दिनांक 06 मार्च की शाम को मृतक राघवेन्द्र, विकास, रमाकान्त अपने कुछ अन्य साथियों के साथ खीरी में रासलीला का एक कार्यक्रम भी देखने को गये जहां पर विकास की मुलाकात कोमल मिश्रा नामक व्यक्ति से हुई जो रासलीला में कलाकार था। विकास इसके बाद कोमल से भी संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। दिनांक 08.03.2025 की सुबह 10 से 12 बजे के मध्य विकास ने राघवेन्द्र को किसी बहाने से मंदिर बुलाया। मंदिर से वापस जाकर विकास अपने अन्य कार्यों के बाद महोली से सीतापुर जा रहे थे। जब दोपहर 03 बजे राघवेन्द्र की हत्या की घटना हुई थी । विकास को कईं व्यक्तियों के माध्यम से फोन पर हत्या की सूचना प्राप्त हुई। दोपहर 03.40 बजे विकास ने कोमल को संपर्क किया कोमल ने पूछताछ में बताया कि विकास ने उससे कहा कि आज एक बड़ा काम हो गया है, चलो पार्टी करते हैं। इसके पश्चात विकास व कोमल ने विभिन्न स्थानों पर जाकर शॉपिंग की । सीतापुर के राजस्थानी होटल में शाम के समय खाना खाया फिर राजस्थानी होटल में ही एक कमरा बुक कराकर साथ में रात व्यतीत की, जहां विकास द्वारा कोमल के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाये गये। कमरे में मंगाकर 06 बीयर व भांग का भी सेवन किया गया।
विकास का मृतक से लगभग रोज का मिलना था जिसके बाद भी हत्या के बाद उसने मृतक के परिवार से न ही कोई संपर्क किया न ही मिलने गया।
पुलिस द्वारा दिनांक 11.03.2025 को जब पहली बार मंदिर जाकर राघवेन्द्र से जान पहचान के संबंध में विकास से पूछा गया तो उसने कोई विशेष जान पहचान होने से इंकार किया तथा तत्काल ही हाईकोर्ट के अधिवक्ता कोअग्रिम जमानत हेतु संपर्क किया गया। घटना के दिन कोमल के साथ पार्टी जाने से पहले मुख्य पुजारी को बताया था कि वह नैपालापुर में अनुष्ठान के लिए जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी बाबा शिवानंद उपरोक्त से एक अदद मोबाइल फोन एण्ड्रायड रियलमी कम्पनी, एक अदद मो0 फोन व रंग आसमानी ग्रे है जिसके पीछे Iphone का लोगों बना है, दो अदद पीली धातु की चैन, चार अदद अंगूठी पीली धातु , एक अदद थाली सिल्वर धातु, एक अदद लोटा सिल्वर धातु , एक अदद जल पात्र सिल्वर धातु, एक छोटी कटोरी सिल्वर धातु , एक ज्योति सिल्वर धातु , एक टूटा चम्मच जिसमे गोल्डन पालिश है तथा 35 अदद सिक्के सिल्वर धातु,एक अदद चैनदार लैदर बैग तथा गिरफ्तार अभियुक्त निर्मल उपरोक्त से कुल 17000 रूपये नगद,एक अदद मोबाइल फोन जिस पर चौकोर चमकदार प्रतीक बना vivo कंपनी एवम् गिरफ्तार अभियुक्त असलम गाजी उपरोक्त से कुल 15000 रूपये तथा एक अदद छोटा मोबाइल कीपैड सैमसंग DUOS बरामद बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्याया0 किया जा रहा है।
घटना में शूटर की गिरफ्तारी के बाद यदि पूरे घटनाक्रम में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता प्रकाश में आती है, तो उस पर भी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। विस्तृत विवेचना प्रचलित है।