लूट की घटना का पुलिस द्वारा सफल अनावरण
थाना सरायइनायत व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किराना व्यापारी से लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से 01 अवैध देशी तमन्चा .315 बोर व 01 कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल तथा लूट के 51800/- रूपये बरामद
शुभम केशरवानी पुत्र राजेश केशरवानी निवासी ग्राम फतुहा थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा पुलिस को सूचना दी कि दिनांक 28 सितंबर 2024 को समय करीब 12 बजे दिन में मैं अपने ड्राइवर शिव बाबू सोनकर पुत्र प्रेमचन्द पासी सदरेपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज मेरे पिकअप गाड़ी में 01 श्रमिक बिन्दर के साथ सहर खरीददारी करने जा रहा था जैसे ही फतुहा से आगे जी0एस0के0 स्कूल के पास पहुंचा 01 स्प्लेन्डर सवार 02 युवक ओवरटेक कर गाड़ी को रुकवा लिये तथा गाली-गलौज करते हुए मेरे हाथ में लिये बैग को छीन लिये । उक्त सूचना पर पर पुलिस उपायुक्त गंगानगर, सहायक पुलिस आयुक्त थरवई द्वारा मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । थाना सरायइनायत पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा भा0न्या0सं0 पर पंजीकृत किया गया ।
घटना का अनावरण-
थाना सरायइनायत व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सी0डी0आर0, ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों के अवलोकन से 06 अभियुक्त 1. शिवम सिंह उर्फ अंकुश पुत्र इंद्रभान सिंह निवासी भोज का पुरवा लोढ़वा थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज 2. शिव बाबू सोनकर पुत्र प्रेम सोनकर निवासी सदरेपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज 3. मो0 समीर पुत्र मो0 नौसाद निवासी जैतपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज 4. अर्जुन भारतीय उर्फ ओमप्रकाश भारतीय पुत्र सुरेश कुमार भारतीय निवासी फतुहा थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज को दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत हबूसा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध देशी तमन्चा .315 बोर, 01 कारतूस .315 बोर व लूट के 51800/ रुपये एवं घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-309(4) भा0न्या0सं0 का लोप कर धारा-310(2) में तरमीम किया गया एवं धारा-317(3)/3(5) भा0न्या0सं0 व धारा-3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि ड्राइवर शिव बाबू सोनकर उपरोक्त द्वारा उक्त घटना की रेकी की गई थी ।