धर्म परिवर्तन करा रहे 5 लोगों को पुलिस टीम ने धर दबोचा
रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय
जनपद सीतापुर में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल चल रहा है जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा पुलिस टीम को कड़े निर्देश दिए गए है जिसके चलते आज थाना कमलापुर क्षेत्र के ककैयापारा गांव में 5 लोगों 1.रामबरन 2.मोना पत्नी रामबरन 3.राहुल 4.अमेरिका 5.रामवती को ग्राम चकैयापार के पास रोड किनारे टीनशेड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इनके द्वारा ग्रामीणों को इकट्ठा कर कर उन्हें भ्रमित किया जाता था और धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया जाता था जिसकी सूचना कमलापुर थाना प्रभारी को मिलते ही उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर पांचो लोगों को हिरासत में लिया गया अभियुक्तों के पास से कुल 16 अदद बाइबिल , 08 अदद धार्मिक पुस्तकें, एक स्मार्टफोन सैमसंग, कुल नकदी 3,144/-रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।