उत्तर प्रदेशसीतापुर

पुलिस टीम ने किया लूट की घटनाओ का खुलासा

05 शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय

सीतापुर जनपद के पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद सीतापुर में लूट/चोरी की घटनाओं के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक जिसके चलते थाना रामपुरकलां व एसओजी पुलिस टीम द्वारा 05 शातिर अभियुक्तों 1.निशान्त 2.अमन 3. विमल 4.दिव्यांश 5.स्वपनिल को ग्राम सुरजनपुर मोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से कुल नगद 30,500/- रुपया, एक अदद चोरी का मोबाइल वीवो, 01 अदद तमंचा 12 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज व घटना मे प्रयुक्त दो अदद मोटर साईकिल क्रमशः मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर प्रो व मोटर साईकिल एक्स टी यमाहा बरामद हुई है। उपरोक्त अवैध शस्त्र अभियुक्त निशान्त उपरोक्त से बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम मिलकर लोगो की रैकी करने व लूट/चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने में एक दूसरे का सहयोग करते हैं। लूट व चोरी आदि से प्राप्त हुए माल/रुपये को आपस मे बांट लेते हैं। लगभग एक सप्ताह पहले थाना रामपुरकलां के कोडरा पुल के पास चौडिया कोठार रोड पर हुई चोरी की घटना मे अभियुक्त अमन और स्वपनिल तथा लगभग 15 दिन पूर्व थाना अटरिया अतंर्गत टिकौली क्रासिंग से गोधना जाने वाली रोड पर एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अभियुक्त विमल व स्वपनिल ने मौके पर अंजाम दिया था जिसमें अन्य साथियो ने सहयोग किया था। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अमन और निशान्त उपरोक्त भारत फाईनेन्स इनक्यलूजन लिमिटेड कम्पनी मे साथ साथ काम करते थे जिन्हें कम्पनी द्वारा कतिपय आरोप में कम्पनी से निकाल दिया गया था, जिसके कारण क्षुब्ध होकर उन्होंने कम्पनी में काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ टिकौली क्रासिंग से गोधना जाने वाली रोड पर लूट वही लखनऊ निवासी एक व्यक्ति के साथ चौड़िया कोठार रोड पर चोरी की घटनाओं में उपरोक्त कम्पनी से निकाले गये अभियुक्त अमन व निशांत ने अपने साथियो के साथ घटनाओं को अंजाम दिया था। बरामद हुए रुपये में 20,500/- रुपये थाना अटरिया की लूट(दिनांक 11.12.2024 को घटित) से सम्बन्धित है तथा करीब 10,000/- रुपये, थाना रामपुरकलां की चोरी से सम्बन्धित है। अभियुक्तगणों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button