अयोध्याउत्तर प्रदेश
पेंटिंग करने वाले युवकों से हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही
पीड़ितों की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करके शुरू की विधिक कार्यवाही
हरिश्चंद्र मौर्य/ बालजी दैनिक
सोहावल , अयोध्या l रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसेंडी गांव में गत दिवस हुई मारपीट की घटना में पीड़ित लोगों द्वारा रौनाही थाना पुलिस से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है। इस घटना में चोटिल युवकों की हालत ठीक बताई जा रही है । इस मामले की लिखित शिकायत पीड़ितों द्वारा जब रौनाही थाना पर की गई तो घटना की जानकारी मिलते ही रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने कड़ा रुख अपनाया। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने शिकायतकर्ता के द्वारा की गई लिखित शिकायत पर नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही किया । पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।