उत्तर प्रदेशगोण्डा
अतिक्रमणकारियो को पुलिस का अल्टीमेटम शीघ्र हटा ले अतिक्रमण

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा: जिला प्रशासन के निर्देश पर नवाबगंज पुलिस और पालिका प्रशासन हरकत मे है। अतिक्रमणकारियो को अतिक्रमण हटा लेने का फरमान सुनाया जा रहा है।कस्बा इंचार्ज उमेश कुमार सिंह अपने हमराही के साथ कस्बे के विभिन्न चौराहो कटी तिराहा, घंटाघर, तिकोना पार्क और गाँधी चौक से लेकर जवाहर चौक तक भ्रमण करते हुए दुकानदारो को अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया है। कस्बा इंचार्ज ने कहा कि सड़क दुर्घटना व जाम के दृष्टि गत कोल्ड स्टोरेज तिराहा से सोती पुल कटी तिराहा, रेलवे क्रासिंग सहित समूचे नगर मे अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारो को निर्देशित किया गया है। गौर तलब है कि कप्तान विनीत जायसवाल ने कुछ दिन पूर्व जिले मे बैठक कर अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश जिम्मेदारो को दिया है।