उत्तर प्रदेश
पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र परिहार ने निभाई ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल
उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी
करहल थाने में तैनात पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र परिहार ने ईमानदारी और जिम्मेदारी का अद्भुत उदाहरण पेश किया। हाल ही में उन्हें एक लावारिस मोबाइल फोन मिला। पुष्पेंद्र ने तत्परता दिखाते हुए फोन के मालिक की खोजबीन शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने फोन के असली मालिक का पता लगाया और उसे सुरक्षित वापस लौटा दिया।
उनके इस सराहनीय कार्य ने न केवल पुलिस विभाग की छवि को ऊंचा किया है, बल्कि समाज में ईमानदारी और सेवा भाव का संदेश भी दिया है। पुष्पेंद्र परिहार की इस पहल की क्षेत्रभर में जमकर सराहना हो रही है। उनकी निष्ठा और जिम्मेदारी सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।