उत्तर प्रदेशगोण्डा

डाकघरों में कई महीनों से नहीं मिल रहा पोस्टल आर्डर,लोग परेशान

जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों का कहना है कि ऊपर से ही नहीं आ रहे पोस्टल ऑर्डर,छपने हो गये हैं बंद

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। जिले के करनैलगंज तहसील मुख्यालय स्थित डाकघर कर्नलगंज सहित आसपास के अन्य डाकघर व उप डाकघरों में कई महीनों से पोस्टल ऑर्डर ना मिलने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाकघर के जिम्मेदार अधिकारियों,कर्मचारियों का कहना है कि ऊपर से ही पोस्टल आर्डर आने बंद हो गए हैं और इसकी छपाई बंद हो गई है। पोस्टर ऑर्डर का अभाव कब तक बना रहेगा इस बारे में कुछ निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता। विभागीय सूत्रों ने बताया कि विभाग में भारतीय पोस्टल आर्डर की किल्लत काफी समय से बनी हुई है। इससे जरूरत मंद लोग पोस्टल आर्डर के लिए प्रधान डाकघर तक चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें 10 रूपये, 20 रुपए का पोस्टल आर्डर नहीं मिल पा रहा है।

आरटीआई के लिए जरूरी है पोस्टल आर्डर,सरकार की कहीं साजिश तो नहीं

आपको बता दें कि विभिन्न कामों के अलावा आरटीआई के आवेदन के लिए 10 रुपए के पोस्टल आर्डर की जरूरत पड़ती है। इसके बिना लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं। अब ऐसे में आरटीआई कार्यकर्ता 10 रुपए का पोस्टल आर्डर कहां से लाएं। कुछ आरटीआई एक्टिविस्टों ने बताया कि बीते कई माह से डाकघर कर्नलगंज सहित अन्य डाकघर व प्रधान डाकघर में 5 रुपए, 10 रुपए व 20 रुपए के पोस्टल ऑर्डर उपलब्ध नहीं है। इससे ऐसा लगता है कि कहीं आरटीआई आवेदन में कमी लाने सरकार की ओर से साजिश तो नहीं है। उन्होंने बताया कि अधिकतर जितनी भी सूचनाऐं मांगी जाती हैं उसमें अधिकतर वर्तमान सरकार के खिलाफ व उनके अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़े के खुलासे से संबंधित होती हैं। इसीलिए उसके भय से जानबूझकर डाकघरों में पोस्टल आर्डर की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जा रही है।

पोस्टल आर्डर ना मिलने से लोगों की जेब पर बढ़ रहा भार

डाकघरों में 5, 10 व 20 रुपए के पोस्टल आर्डर का अभाव होने से लोगों को मजबूरन दस रुपए का बैंक ड्राफ्ट पैंतालीस से पच्चास रुपए खर्च करके बनवाना पड़ रहा है और अनावश्यक समय नष्ट हो रहा है। इससे लोगों की जेब पर भार पड़ने के साथ ही उनका शोषण भी हो रहा है।

इस संबंध में प्रधान डाकघर गोंडा के अधीक्षक के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button