उत्तर प्रदेशप्रयागराज
उद्यान विभाग द्वारा नगद मूल्य पर उपलब्ध कराया जायेगा आलू/सब्जी बीज
प्रयागराज १४ अक्टूबर
बीके यादव बालजी दैनिक
जनपद प्रयागराज के समस्त कृषकों/आलू उत्पादक एफ.पी.ओ को सूचित किया जाता है कि बीज उत्पादन हेतु आलू बीज माह अक्टूबर में आना प्रस्तावित है। कु0 आनन्द फसल की प्रजाति के सीड साइज बीज की दर 3495/कुन्तल, कु0 आनन्द फसल की प्रजाति के ओवर साइज बीज की दर 2770/- कुन्तल, कु0 ख्याति फसल की प्रजाति के ओवर साइज बीज की दर 2770/ कुन्तल एवं कु0 चिप्सोना-1 फसल की प्रजाति के सीड साइज बीज की दर 3495/- कुन्तल निर्धारित की गयी है ।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि इच्छुक कृषक/आलू उत्पादक एफ.पी.ओ बीज प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज विकास भवन कक्ष सं0-87 जमा करना सुनिश्चित करें जिससे आलू बीज/सब्जी बीज उत्पादन हेतु प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर उपलब्ध कराया जा सके।