प्रधान द्वारा किया जा रहा अवैध मेडिकल स्टोर व क्लीनिक का संचालन
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत अटवा बाजार मेंं सीतापुर हरदोई मेन रोड पर स्थित पार्थ मेडिकल स्टोर के संचालक व्दारा अवैध तरीके से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक पार्थ मेडिकल स्टोर संचालक प्रदीप मौर्य वर्तमान समय प्रधान प्रतिनिधि है । जिससे वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक पर रौब जमां कर खुले आम जहां प्रति बंधित नसीली दवाओं की बिक्री कर रहे है । वहीं मेडिकल स्टोर के बगल में स्थित गैलरी के अन्दर खुले आम क्लीनिक का संचालन करके क्षेत्रीय मरीजों को शोशण का सिकार बना रहा है । मरीजों का काफी शोसण करने के बाद जब दवा काम नही करती है । तो वह अन्य प्राइवेट चिकित्सकों से कमीशन फिट करके उनके चिकित्सालय में भेज देते है । इस मेडिकल स्टोर संचालक की क्षेत्र में काफी चर्चा बनी हुई है । इस सम्बंध में स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया है । कि जानकारी हुई है । कल स्वास्थ्य टीम के साथ जांच करके आवस्यक कार्यवाही की जाएगी ।