उत्तर प्रदेशसीतापुर
प्रधान पंकज कुमार ने किया पंचो का दीपावली मे किया स्वागत

सीतापुर / मिश्रिख – ग्राम पंचायत गोहिलारी मे दीपावली के अवसर पर प्रधानो ने 13 पचों को एक एक कम्बल एक गमछा एक किलो मीठा हर पंचो को दिया और पांच सो रुपया भी दिया पंचो के चहरे भी खिल उठे प्रधान जी गोहिलारी ग्राम सभा के प्रधान जो है हर त्योहार पर पचों का स्वागत जरुर करते ग्राम पंचायत गोहिलारी मे प्रधान जी करा रहे आपने कार्य काल मे काम जैसे इन्टर लॉकिंग खंडजा गौशाला जब वहा मीडिया कवरेज करने गए तो वहा गौशाला मे दाना पानी चारा अदि किसी भी प्रकार की समस्याए नही मिली है ग्राम पंचायत गोहिलारी मे प्रधान जी का कहना है कि मै दूखीं रह सकता हू जनता न दूखी रहे जनता दूखी तो प्रधान दूखी।