प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुंभ मेला क्षेत्र में निकाली गई यात्रा
महाकुंभ नगर २७ जनवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर, ब्रह्माकुमारीज के पंडाल स्वर्णिम भारत ज्ञान कुंभ में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके पश्चात सेक्टर 7 एवं 6 में ब्रह्माकुमारीज से जुड़े भाई बहनों द्वारा पैदल मार्च निकाला गया।
मार्च में भारत मां का हाथ में तिरंगा लिए हुए दिखाया गया और उनके पीछे हजारों की तादाद में लोगों ने राष्ट्रभक्ति के, व्यसन मुक्ति के और नैतिक मूल्यों से संबंधित नारे लगाते हुए पैदल मार्च किया।
पैदल मार्च का नेतृत्व ब्रह्माकुमारी सुमन बहन, प्रियंवदा बहन ने किया।
इस अवसर पर मार्च को हरी झंडी दिखाते हुए ब्रह्माकुमारीज की मेला प्रभारी मनोरमा दीदी ने कहा कि भारत माता ने सारे विश्व की आत्माओं को अपना बच्चा समझ सबको शरण दी, सबको स्वीकारा। परंतु भारत को अतीत में अत्यधिक शोषण, हिंसा और अत्याचार सहन करने पड़े। आने वाले समय में भारत स्वर्णिम भारत और विश्व गुरु अवश्य बनेगा इसके लिए ही निराकार परमपिता परमात्मा शिव भारत भूमि पर अवतरित होकर गीता ज्ञान एवं राजयोग सीखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही हम आज राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से स्वाधीन हैं परंतु आज भी हमारे अंदर में बहुत सारी बुराइयां भरी हुई हैं जो हमारे मन मस्तिष्क को विकारों का गुलाम बना कर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा गणतंत्र में यदि गण सशक्त होगा तभी गणतंत्र भी सशक्त हो सकता है और वह देश और समाज सही अर्थों में विकसित हो सकता है। लोगों को नैतिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त करना आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है जिसको स्वीकार करते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान पूरे उमंग उत्साह से इस कुंभ मेले में भी लगा हुआ है और अपने बहुत सारे प्रभागों द्वारा यह सेवा निरंतर कर रहा है। हम निश्चित ही भारत को स्वर्णिम भारत बनाकर रहेंगे।