सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रखर ने परिवार व जिले का नाम किया रोशन

सामान्य परिवार का छात्र बना लेफ्टिनेंट,बधाईयों का लगा तांता
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। सफलता उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,पंख से कुछ नहीं होता,हौंसलों से उड़ान होती है। उपरोक्त लाइनों को चरितार्थ कर दिखाया है एक सामान्य परिवार में पैदा हुए प्रखर पाण्डेय ने। जो एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर अपनी कठिन मेहनत की बदौलत सीडीएस की परीक्षा पास कर न केवल अपने माता, पिता का नाम रोशन किया है बल्कि सगे संबंधियों,इष्ट मित्रों के साथ ही पूरे जिले का सुपुत्री बढ़ाया है।
कर्नलगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बलमत्थर निवासी वेद प्रकाश पाण्डेय के सुपुत्र प्रखर ने अथक परिश्रम से हाईस्कूल, इण्टर और स्नातक की परीक्षा सर्वोत्तम अंकों से उत्तीर्ण की। सीडीएस परीक्षा में कामयाबी हासिल कर प्रखर पाण्डेय ने अब भारतीय सेना में ऑफिसर्स रैंक पाने का मार्ग तय कर लिया है। प्रखर पाण्डेय के पिता वेद प्रकाश पाण्डेय दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं जबकि माता कुमकुम पाण्डेय गृहिणी हैं। प्रखर पाण्डेय की इस कामयाबी पर करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा, निगम पार्षद बृजेश सिंह, अनुपम पाण्डेय, बलराम शुक्ला,रवीश भारद्वाज,अधिवक्ता संतोष कुमार शुक्ला, प्रो.ओ. पी. सिंह, वेद प्रकाश दूबे, अनिल पाण्डेय,लल्ला पाल, मनोज कुमार सिंह, सिद्धांत प्रताप सिंह, तालुकदार दूबे, विनय सिंह सहित अन्य कई लोगों ने शुभकामनाएं देकर उत्साह वर्धन किया है।