गरीबी उन्मूलन से ही सुगम होगी सामाजिक विकास की राह – प्रवीण सिंह

व्यक्तिगत अधिकारों का न हो हनन।
पदाधिकारी सुनिश्चित करें समुचित न्याय।
ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के ब्लॉक सकरन की है, जहां गत दिनांक 2 मार्च को ग्राम पंचायत सुमरावाँ ( चांदुलपुरवा) के अंतर्गत सम्पन्न हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे प्रभारी व महासचिव प्रवीण कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बात कही। अपने संबोधन में उन्होंने यह भी बताया कि उनका यह उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी वर्ग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रहने पाए तथा इसके साथ ही शासन/ प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनके हितों में सेंधमारी न कर सके। उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों से यह भी अपील की गई कि प्रशासन का कोई भी अधिकारी यदि उनके अधिकारों की बात नहीं सुन रहा है, तो वे उसके लिए उन्हें अथवा संबंधित पदाधिकारियों सूचित कर समस्या का निदान पा सकते है। दरअसल पूरा मामला ब्लॉक सकरन का है, जहां इन दिनों प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही कई योजनाओं जैसे- आवास सर्वेक्षण, वृद्धा पेंशन, शौचालय निर्माण आदि में व्यापक झोल-झाल तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मर्जी से परेशान ग्रामीणों ने अपनी बात उनके समक्ष रखी थी। क्षेत्र के लोगों तथा कार्यकर्ताओं की बात सुनते हुए प्रवीण सिंह के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि वे उनकी हर संभव मदद करेंगे तथा उनकी बात उच्च स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां एक ओर क्षेत्र के लोगों का जमावड़ा देखने को मिला, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के तमाम पदाधिकारी जैसे- ललित सिंह (जिलाध्यक्ष), अरोज गिरी(ब्लॉक अध्यक्ष), विनोद कुमार शुक्ला(कार्यकर्ता), संतोष शुक्ला(जिला महासचिव), हरिश्चंद्र , दीपक, गुड्डू भार्गव, मनोज राजपूत, अनूप गिरी आदि लोग भी उत्साहित नजर आए।