गुजराती शिल्पकारो के समान की खरीदारी में जुटे प्रयागवासी
प्रयागराज २८ दिसंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
सर्किटहाउस के बगल में,उत्तर मध्य क्षेत्र केन्द्र के शिल्प हाट मे ‘गुजरात हस्तशिल्प उत्सव’ का इन्डेक्ष्ट-सी, गुजरात सरकार द्वारा 20 से 29 दिसंबर 2024 तक गुजरात हस्तशिल्प उत्सव में गुजरात के शिल्पकारों की कलाकृति का प्रदर्शन एवं बिक्री का आयोजन किया गया है। यह उत्सव में पार्किंग एवं प्रवेश निशुल्क रखा गया है। गुजरात के बेहतरीन हथकरघा और हस्तशिल्प कलाकृतियों के विशेष संग्रह से गृह सजावट और आदि सामान का प्रदर्शन एवं बिक्री से शिल्प हाट सजा हुआ है। उल्लेखनीय है कि,लगातार 6 साल से ये मेला इन्डेक्ष्ट-सी, गुजरात के द्वारा लग रहा है। इस साल के मेले में गुजरात के एवार्डी शिल्पकार कमल भट्ट कि नइल पेटिंग ओर मेहजबीन पटेल कि मोतीयों के काम की कलाकृति एवं लाइव डेमोस्टेशन देखने लोगों कि भीड़ जुटी है।
प्रयागराज के निवासी कारीगरों से सीधे डिस्काउंट रेट से खरीददारी मे गले हुए है।