आपके एक फिडबैक भरने से प्रयागराज स्वच्छता पर नंबंर वन हो सकता है – दुकानजी

प्रयागराज ०८ मार्च
प्रयागराज को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का स्वच्छता को नम्बर वन बनाने के लिये नगर निगम सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के एक अभियान के तहत सभी सम्मानित नागरिकगण इस फिडबैक को अपने मोबाइल के माध्यम से भर कर भेजने पर अपना प्रयागराज स्वच्छता के प्रति नम्बर वन बनाकर एक मिसाल कायम करने जा रहा है। आप सब के सहयोग बिना असम्भव होगा।आप सभी इस प्रयागराज को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिये दिये गये फिडबैक लिंक को भरकर अपने प्रयागराज की गरिमा को उत्तर प्रदेश में स्वच्छता के लिये नम्बर वन बनायें। आपके सहयोग के लिये सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के सभी स्वयंसेवक जगह जगह पर कैम्प के माध्यम से फिडबैक भरने के लिये सहयोग करने में लगे हैं। स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर दुकानजी 2024 स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये लोगो से निवेदन कर रहे हैं नगर निगम ने ठाना है- प्रयागराज को साफ स्वच्छ बनाना है।