उत्तर प्रदेशप्रयागराज

ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा प्रयागराज मंडल

प्रयागराज १८ मार्च

बीके यादव/ बालजी दैनिक

प्रयागराज मंडल के 5 कार्यालय भवनों को ऊर्जा संरक्षण के लिये मिला शून्य प्लस प्रमाणपत्र

प्रयागराज मण्डल भारतीय रेलवे के शून्य कार्बन उत्सर्जन के संकल्प में अपना योगदान पूरी क्षमता से दे रहा है। प्रयागराज मण्डल द्वारा सौर ऊर्जा के उत्पादन के प्रयास के क्रम में निरंतर विस्तार किया जा रहा है । वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्थापित 375 किलो वाट क्षमता के सोलर पैनल सहित अब प्रयागराज मण्डल में कुल 4465 किलो वाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किये जा चुके हैं। रेलवे को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए प्रयागराज मण्डल ने अपनी ऊर्जा खपत को निरंतर कम करते हुए वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा दिया है । प्रयागराज मंडल अपने ऊर्जा दक्षता मानकों को बनाए रखने और सुधारने के लिए समर्पित है।

इसी क्रम में 13 फरवरी, 2025 को प्रयागराज मण्डल के 05 कार्यालय भवनों – इलेक्ट्रिक लोको शेड, कानपुर में इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन डिपो, टाइम आफिस & स्टोर डिपो, सब स्टेशन, प्लानिंग प्रोग्रेस आफिस एवं अलीगढ़ के पार्सल आफिस सहित कुल 05 भवनों को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा प्रतिष्ठित ‘शून्य प्लस’ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। प्रयागराज मण्डल के इन 05 भवनों की छत पर संयुक्त सौर ऊर्जा क्षमता 354.04 किलो वाट की है । इस स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन से प्रति वर्ष 9,57,703/- रुपये की बचत एवं लगभग 343 टन कार्बन डाई आक्साइड उत्सर्जन कम होगा।

यह उपलब्धि कार्बन उत्सर्जन को कम करने और हरित ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में रेलवे के प्रयासों का एक प्रमाण है। भारतीय रेलवे के शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जक मिशन का हिस्सा होने पर प्रयागराज मंडल को गर्व है। यह ऊर्जा प्रमाणपत्र तीन वर्षों के लिए वैध हैं । इस उपलब्धि पर वरिष्ठ मण्डल विद्धयुत इंजीनियर, कुँवर सिंह यादव ने कहा कि रेलवे में स्वच्छ और हरित ऊर्जा के लिए सौर ऊर्जा उत्पादन पर कार्य किया जा रहा है । जून, 2024 में भी प्रयागराज मण्डल द्वारा स्थापित उत्कृष्ट एवं स्वच्छ ऊर्जा निर्माण के लिए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर स्थित तीन कार्यालय भवनों – पावर हाउस, गंगा ब्लॉक एवं सरस्वती ब्लॉक को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा प्रतिष्ठित ‘शून्य प्लस’ और ‘शून्य प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था।

इस ऊर्जा दक्षता पुरस्कार से रेलवे की पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रोत्साहन मिला है । सोलर ऊर्जा उत्पादन सयंत्रों के नियमित सफाई और गुणवत्तापूर्ण रख-रखाव से बेहतर उत्पादन क्षमता और उच्च ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित करने में मदद करता है। प्रयागराज मण्डल में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, मानिकपुर, इटावा, दादरी, फ़तेहपुर, विंध्याचल, शिकोहाबाद, मिर्ज़ापुर, अलीगढ़ एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर 4465 किलो वाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रयागराज मण्डल में 40,19,627 यूनिट विद्युत का उत्पादन किया गया और 1,82,55,657/- रुपये की बचत की गयी एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रयागराज मण्डल में 39,98,255 यूनिट विद्युत का उत्पादन किया गया और 1,38,75,314 रुपये की बचत की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button