उत्तर प्रदेशप्रयागराज

प्रयागराज, मंडल ने मौनी अमावस्या के लिए कसी कमर

प्रयागराज

मौनी अमावस्या के तैयारियो पर मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने प्रेस वाताॅ कर दी विस्तृत जानकारी

मौनी अमावस्या के तैयारियो को लेकर प्रयागराज मंडल ने कसी कमर तैयारियो को लेकर
आज मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी ने प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में महाकुंभ -2025 में आगमी स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए प्रयागराज मण्डल द्वारा की गयी तैयारियों के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया । इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य, संजय सिंह; मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, शशिकांत त्रिपाठी; वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, हिमांशु शुक्ला एवं वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, श्रीकृष्ण शुक्ला उपस्थित थे ।

मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी ने प्रेस वार्ता में संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज मण्डल ने 14 जनवरी 2025 को 90 गाड़ियां चलाने की योजना तैयार की थी लेकिन श्रद्धालुओं की विशाल संख्या को देखते हुए 101 गाड़ियों का परिचालन किया गया एवं प्रयागराज क्षेत्र के 8 स्टेशनों से कुल 134 गाड़ियों का परिचालन किया गया । महाकुंभ -2025 में 11 जनवरी, 2025 से 23 जनवरी, 2025 तक प्रयागराज क्षेत्र से कुल 950 गाड़ियों का परिचालन किया गया । श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 अतिरिक्त रेक सहित कुल 200 रेकों की व्यवस्था की गयी है । त्वरित परिचालन के लिए गाड़ियों की दोनों दिशाओं में इंजन लगाया गया है । इस दौरान रेलवे प्रशासन ने सिविल प्रशासन के साथ निरंतर समन्वय किया ताकि श्रद्धालुओं को सुगमता से गंतव्य के लिए भेजा जा सके । रेल प्रशासन और सिविल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मिलकर कार्य किया । श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य के लिए यात्रा के संबंध में जानकारी देने के लिए खुसरो बाग में बनाए गए यात्री आश्रय में रेलवे प्रशासन यात्रा के लिए जानकारियां उपलब्ध करा रहा है । रेलवे ने श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते हुए 30000 से अधिक श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की एवं 3000 श्रद्धालुओं को अगले उपचार के लिए आब्ज़र्वैशन कक्ष में भेजा गया एवं 32 श्रद्धालुओं को उपचार हेतु अस्पतालों में रेफर किया गया ।

प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन, सूबेदारगंज स्टेशन से 13 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा की जिससे 71 करोड़ से अधिक आय अर्जित हुयी, जबकि कुम्भ मेला 2019 के दौरान 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा की और इससे 21 करोड़ से अधिक की आय हुयी । आगमी स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के अनुमान के अनुसार रेलवे ने 150 से अधिक गाड़ियां चलाने की योजना तैयार की है । मौनी अमावस्या पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं को प्रयागराज क्षेत्र के 8 स्टेशनों पर दिशा अनुसार यात्रा के लिए भेजने की योजना है । खुसरों बाग को होल्डिंग एरिया के रुप में तैयार किया गया है जिसमे 1 लाख श्रद्धालुओं को आश्रय देने की व्यवस्था है । यहाँ पर इस्कॉन संस्था द्वारा श्रद्धालुओं के खाने की व्यवस्था भी की गई है ।

प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज एवं कानपुर सेंट्रल पर शिशु स्तनपान कक्ष बनाया गया है । रेलवे द्वारा शुरू की गयी यह सुविधा माँ और शिशु के लिए बेहद मददगार होगी । यह शिशु स्तनपान कक्ष सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी) के अंतर्गत ऑर्कस लाइफ साइंसेज संस्था द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। यहाँ 4 महिलाओं को बैठने के लिए पर्याप्त जगह है । इन पॉड्स में सेंसर आधारित प्रकाश व्यवस्था है, पॉड्स खाली रहने पर लाइट स्वतः बंद हो जाएगी । इसके अतिरिक्त, गैजेट और ब्रेस्ट पंप को चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट के साथ दो आउटलेट है । शिशु स्तनपान कक्ष में दूध पिलाने और शिशु की देखभाल के लिए फिल्म चलाने के लिए एक स्क्रीन, माताओं के लिए एक दर्पण और सुखद संगीत की सुविधा उपलब्ध है ।

प्रयागराज मण्डल द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करायी गयी डिजिटल सेवाएं महाकुंभ 2025 मे बेहद कारगर साबित हुई है । कुम्भ रेल सेवा वेबसाइट पर अब तक करीब 1,10,000 श्रद्धालुओं ने विज़िट किया है, और 15000 से अधिक कुम्भ रेल सेवा मोबाईल एप को डाउनलोड किया गया है एवं टोल फ्री न. 1800 4199 139 पर करीब 9000 हजार लोगों ने संपर्क किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button