उत्तर प्रदेशप्रयागराज
इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे पर प्रयागराज प्राइड का आयोजन आज

प्रयागराज ३० मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक
इण्टरनेशनल ट्रान्सजेंडर डे ३१ मार्च को पूरे विश्व में मनाया जाता है इसी उपलक्ष्य में परम्परागत रूप से प्रयागराज प्राइड का आयोजन होता रहा है ।आज भी इसी के तहत एक प्राइड का आयोजन कम्पनी बाग गेट नम्बर -1 से प्रारंभ होकर सुभाष चौराहा तक निकाली जायेगी यह प्राइड परम्परागत रूप से हर वर्ष की भांति शानदार ढंग से आयोजित की जाएगी तत्पश्चात परिणय गेस्ट हाउस में रंगारंग कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।जिसकी जानकारी महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़े की कौशल्यानंद गिरी (टीना मां) ने दी।