श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज में छात्र-छात्राओं की प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा संपन्न

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा के बीएससी प्रथम सेमेस्टर भौतिक विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं गणित विषय के छात्र- छात्राओं की प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा 2024 विज्ञान परिसर में प्राचार्य प्रोफ़ेसर रवींद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में संपन्न हुई। विज्ञान संकाय प्रभारी प्रोफ़ेसर जितेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की परीक्षाएँ दिनांक 3 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हो रही हैं। महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं की परीक्षा नई शिक्षा नीति के अनुसार बदले पैटर्न में पहली बार होंगी छात्रों को नये पैटर्न से अवगत कराने हेतु विज्ञान विषयों की परीक्षाएँ दो दिनों से लगातार चल रही है। इन परीक्षाओं में बीएससी प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर के भौतिक जंतु एवं गणित विषयों की परीक्षा आज संपन्न हुई एवं वनस्पति विज्ञान विषय की परीक्षा कल संपन्न हो चुकी है जिसमें 281 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। विज्ञान संकाय के प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि जंतु, भौतिक एवं गणित विषय के कुल 487 छात्र/ छात्राओं ने प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा में प्रतिभाग किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएँ प्रातः 9 बजे से शुरू होकर 01 बजे तक कक्ष संख्या 2,3,8,9,10 में संपन्न हुई। इन परीक्षाओं के परिणाम समस्त विभागों के नोटिस बोर्ड पर दिनांक 02 दिसंबर 2024 को चस्पा कर दिए जाएँगे एवं छात्र छात्राओं की कापियाँ उनके अभिभावकों के साथ देखने के लिए उपलब्ध करा दी जाएँगी। प्रोफ़ेसर सिंह ने यह भी बताया कि डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा पहला ऐसा कालेज है जिसने नई शिक्षा नीति के अनुसार सेमेस्टर प्रणाली की परीक्षा प्रथम बार दे रहे छात्र छात्राओं को पैटर्न से अवगत कराया। इन परीक्षाओं को संपन्न कराने में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० संजयकुमार पांडेय, भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो० जितेंद्र सिंह, वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ० रेखा शर्मा, जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष शिशिर त्रिपाठी, संतोष श्रीवास्तव मनीष शर्मा, डॉक्टर देव नारायण पांडेय, डॉक्टर अवनीश मिश्र, शोभित मौर्य, अनुराधा गुप्ता, डॉ० अशोक कुमार पांडेय, डॉ० अंकित मौर्य, सुरेंद्र तिवारी, आलोक मिश्र सहित विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने अपना पूर्ण योगदान दिया।