उत्तर प्रदेशबरेली
23 फरवरी को होने वाले डॉग शो की आईवीआरआई ग्राउंड में तैयारियां पूरी

विभिन्न नस्लों के 200 डॉग्स का होगा प्रदर्शन
बरेली। 23 फ़ारवरी विशाल डॉग शो आयोजित किया जाएगा। जिसके चलते केनल क्लब के पदाधिकारियों ने शनिवार को आईवीआरआई ग्राउंड में तैयारियां कराई।
डॉग्स शो की तैयारियों में जुटे रुहेलखंड केनेल क्लब के अभय तिलक ने बताया
डॉग शो की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इस विशाल शो में 40 नस्लों के 200 डॉग्स का प्रदर्शन किया जाएगा।
रुहेलखंड केनेल क्लब की ओर से 23 फरवरी को इज्जतनगर स्थित आईवीआरआई (भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान) के खेल मैदान में डॉग शो का आयोजन किया जाएगा।