उत्तराखण्ड
बदरीनाथ धाम की यात्रा की तैयारियों की कवायद शुरू

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंहं धामी के निर्देश पर श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ने बदरीनाथ धाम की यात्रा की तैयारियों की कवायद शुरू कर दी है। बुधवार को समिति के मुख्य कार्यकारी विजय प्रसाद थपलियाल के नेतृत्व में एक दल यात्रा की तैयारियों का आंकलन करने बदरीनाथ धाम पहुंचा। टीम ने धाम में बर्फबारी से हुए नुकसान का आंकलन व यात्रा से पूर्व किए जाने वाले कार्यों की रूप रेखा तैयार की। इससे पूर्व मंगलवार को टीम ने यात्रा मार्ग पर बीकेटीसी के गेस्ट हाउस और अन्य परिसंपत्तियों का भी निरीक्षण किया।