रानी रेवती देवी में कंप्यूटर के आधुनिक लैब का उद्घाटन प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने किया
प्रयागराज ३० दिसंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में एचपी i3 12 जेनरेशन की अत्याधुनिक तकनीक से लैस 50 नए कंप्यूटर लैब का उद्घाटन प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं फीता काटकर एवं नारियल फोड़ करके किया गया l इस अवसर पर कंप्यूटर विषय के सभी छात्र-छात्राएं एवं आचार्य एवं आचार्या बहने उपस्थित रही l
विद्यालय के कंप्यूटर के शिक्षक प्रभात शर्मा एवं दीपक दयाल ने बताया कि 12वीं पीढ़ी का शक्तिशाली इंटेल कोर i3 प्रोसेसर निर्बाध मल्टीटास्किंग की गारंटी देता है जबकि 8GB रैम स्मूथ परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है और 512 जीबी एसएसडी के साथ आपके पास अपनी सभी फाइलों और दस्तावेजों के लिए पर्याप्त स्टोरेज स्पेस होगा l उन्होंने कहा कि इस आधुनिक लैब के होने से छात्र छात्राओं को अपने नए पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई करने में बहुत ही लाभ मिलेगा l
विद्यालय प्रांगण में नए कंप्यूटर लैब के स्थापित होने पर समस्त छात्र-छात्राएं, आचार्यगण एवं अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है l